Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: भारत के सभी राज्यों में फिलहाल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार की 'मेरी माटी, मेरा देश' और 'हर घर तिरंगा' अभियान को बिहार के हाजीपर में भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की रूपरेखा तय कर रखी है. सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की पीआईबी संचार ब्यूरो पटना ने हाजीपुर को चुना है. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने बताया कि 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम जो पिछले मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने घोषणा की थी. 9 से 15 अगस्त तक मिट्टी को जमा किया जाएगा. इसमें हर जन जनभागीदारी महत्वपूर्ण है. हर जन मिट्टी जमा करेगा और वह मिट्टी फिर दिल्ली जाएगी और अमृत वाटिका बनेगी और जो मिट्टी यहां होगा उस मिट्टी का भी पूरे प्रदेश भर में 8000 से ज्यादा जगहों पर स्मारक बनेगा. हमारे देश के लिए कुर्बान हो चुके स्वतंत्रता सेनानी और सैनिकोंं की सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी. हाजीपुर में 5 दिनों तक चलेगा. इसमें फोटो प्रदर्शनी है. इसमें 9 वर्षों के सरकार के केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी समेटा गया है. साथ ही इसमें देश के जो लिए कुर्बान होने वाले तमाम शहीद है जो कुछ गुमनाम योद्धा हैं. उनको भी हम लोगों ने समेटने की कोशिश की है. साथ ही तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा की जो शुरुआत हुई थी उसको इस साल भी किया जाएगा. हाजीपुर से तिरंगा रैली निकाली जाएगी.