jehanabad news: सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु को किया याद, यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया गुड फ्राइडे - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद: जहानाबाद में गुड फ्राइडे पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. गुड फ्राइडे के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु को याद किया. ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे का यह त्यौहार शोक दिवस के तौर पर मनाते हैं. यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद जब सूली पर चढ़ाया था तो उस दिन शुक्रवार था. ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था, इसीलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं. संयोजक कमलेश कुमार के नेतृत्व में गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु को याद किया. उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को याद करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प भी लिया. इस प्रार्थना सभा में आज जिले भर से शहर एवं ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने इस प्रार्थना सभा में भाग लिया.