Vaishali News: 'बेटियां अपनी रक्षा खुद कर सकें' राखी से पहले सशक्त बनाने के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 29, 2023, 9:02 PM IST
वैशाली: बेटियां अपनी रक्षा खुद कर सकें. किसी भी संकट के समय डट कर मुकाबला कर सकें. 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है. राखी से पहले से बेटियों को बिहार के वैशाली में सशक्त बनान के लिए जूडो और कराटे की ट्रेनिंग दी गई. वैसे तो बहन भाई के कलाई पर राखी बांधकर भाई की मजबूती की कामना करती है, ताकि भाई समय आने पर उसकी रक्षा कर सके. लेकिन राखी से एक दिन पहले बेटियों को मजबूत बनाने के लिए बिहार दुर्गा के संस्थापक निशांत सिंह के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन सोनपुर के इस्माइल चक स्थित महेंद्र हाई स्कूल की बच्चियों के बीच किया गया. साथ ही मौके पर रखी उत्सव भी मनाया गया. राखी में भाई प्रण लेते हैं कि अपनी बहन की सुरक्षा करेंगे, लेकिन अब वह समय आ गया है जब बहन खुद अपनी सुरक्षा के लिए भी तैयार रहे. 50 से ज्यादा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही स्कूल के शिक्षक और स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चियों को महिला हेल्पलाइन सहित तमाम संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी गई. बिहार दुर्गा के संस्थापक निशांत सिंह ने कहा कि देशभर में महिला उत्पीड़न के काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बेटियों को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मजबूत रहने की आवश्यकता है. इसी के तहत सोनपुर के सरकारी स्कूल में बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ बौद्धिक विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम से बच्चियों में काफी खुश नजर आई. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम पूरे बिहार में किया जाएगा.