Video: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखेगी आत्मनिर्भर बिहार की झलक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना/नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की मंद पड़ती रफ्तार के बीच आज से दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) शुरू हो रहा है. दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे प्रतीक्षित व्यावसायिक आयोजनों में से एक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे. इस साल ट्रेड फेयर की थीम आत्मनिर्भर भारत है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पार्टनर स्टेट, बिहार व झारखंड फोकस राज्य हैं. बिहार पवेलियन के प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि इस बार यहां आत्मनिर्भर बिहार की झलक दिखेगी.