Gopalganj News: गोपालगंज में गैस रिसाव से 24 घरों में लगी आग, चूल्हे पर पानी गर्म करने के दौरान हादसा - ETV Bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18090629-thumbnail-16x9-gopalganj11.jpg)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गैस रिसाव से आग लगने से 24 से ज्यादी घरों में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये के समान गहने और नगदी जलकर राख हो गए. दरअसल घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव की है. जहां हरिलाल साह के घर मे महिलाएं गैस चूल्हा पर पानी गर्म कर रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर से रिसाव शुरू होने लगा और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैलने लगी. आग फैलते देख परिवार के लोग घर से निकले और भाग कर जान बचाई, लेकिन अपनी गाढ़ी कमाइको बचा नहीं सके. अगलगी से अफरतफरी मच गई. इस अगलगी में 50 हजार रुपये नगद और दो लाख के ज्वेलर्स के अलावे घर के सारा सामान अनाज, कपड़ा सब जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायरबिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में कई बकरियां मर गई.