आधी आबादी को को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के ट्रेनिंग, महिलाओं को फायर हेयर कटिंग का गुर सिखाया गया

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 24, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

पटना में फायर कटिंग की ट्रेनिंग दी जा (Fire Cutting Training In Patna) रही है. आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के रोजगारपरक योजनाएं चलाई जा रही है. क्योंकि जब तक महिलाओं को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जाएगा तब तक किसी देश या राज्य मजबूत नहीं बन सकता है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार महिलाओं के लिए सिलाई, कटाई, बुनाई के अलावा ब्यूटीशियन का कोर्स भी अपने स्तर से चला रही है. क्योंकि ब्यूटीशियन ही एक ऐसी विद्या है जिसमें नित्य प्रति दिन नई-नई तकनीक ईजाद होते रहता है. आजकल की युवतियां या महिलाओं में सुंदर दिखने की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ नई तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से महिला एवं युवतियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. वहीं इस अवसर पर ब्यूटीशियन की नई तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया गया.सबसे खास बात यह है कि इस सेमिनार के आयोजन में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना दर्ज करने वाले प्रसिद्ध ब्यूटीशियन नीलेश पारेख के द्वारा आंख पर पट्टी बांधकर फायर कटिंग कर सेमिनार में शामिल महिलाओं को दिखाया गया. फायर कटिंग के संबंध में पारेख ने बताया कि जिस तरह कपड़े को जलाया जाता है. ठीक उसी तरह बालों में आग लगाकर बालों को स्ट्रेट किया जाता है ताकि बालों को खूबसूरती बनी रहें. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.