Patna News: पटना जंक्शन पर पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर प्रदर्शन - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना जंक्शन पर ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के सैकड़ों समर्थकों ने प्लेटफार्म संख्या एक पर हाथ में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया. न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए अधीक्षक कार्यालय के सामने से लेकर जीआरपी पोस्ट तक प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के साथ कई लोग मौजूद रहे. रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर पूरे भारत में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी होगी. यह कर्मचारियों का हक है केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार को भी कर्मचारी हित में लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को ऑल इंडिया मेंस फेडरेशन का 100 वर्ष पूरा हो रहा है.