'यहां बिकती है अंग्रेजी और वहां बिकती है देसी दारू', नशे में खोली शराबबंदी की पोल - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा में एक शराबी बिहार में शराबबंदी की पोल खोलता (Drunken disclosed liquor sale in Chapra ) नजर आ रहा है. शराब के नशे में उसने शराब बेचने वालों की पोल खोलनी शुरू कर दी. उसने एक के बाद एक कहां-कहां कौन शराब विक्रेता दारू बेच रहा है, उसका नाम लेता गया. उसने यह भी बताया कि कहां देसी शराब मिलती है और कहां अंग्रेजी. इसके बाद जब शराब का नशा परवान चढ़ा तो वहीं सड़क पर लुढ़ गया. देखें ये वीडियो-
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST