'चीन क्या करने वाला है', इस पर राहुल ने सरकार को दी चेतावनी - rahul gandhi doklam
🎬 Watch Now: Feature Video
राहुल गांधी ने चीन की आक्रामकता को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. लोक सभा में राहुल ने कहा, चीन के पास क्लियर विजन है. उन्हें क्या करना है, वो स्पष्ट है. चीन और पाकिस्तान को अलग-अलग रखना है. यह भारत की नीति रही है. लेकिन आपकी नीति की वजह से दोनों देश नजदीक आए हैं. ऐसा करके आपने अपराध किया है. चीन के पास एक योजना है. डोकलाम और लद्दाख का उदाहरण हमारे सामने है. अगर कुछ होता है, तो आप इसके लिए जिम्मेदार होंगे. क्योंकि हम समझते हैं, संवाद में यकीन करते हैं. आप नहीं करते हैं. सरकार की ओर मुखातिब राहुल ने कहा, याद रखिए आप इस महान देश को रिस्क पर डाल रहे हैं. ऐसा करने से बाज आएं.