दीपावली पर बनाएं मनपसंद लड्डू, सीखें रेसिपी... - how to prepare besan ladoo
🎬 Watch Now: Feature Video
दीपावली ( deepawali) का त्योहार नजदीक है. ऐसे में मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं, लेकिन घर में बनी मिठाइयों की बात ही कुछ और है. तो आप भी घर में ही मनपसंद मिठाई बना सकते हैं. घर में बनी मिठाई का लजीज स्वाद खुद भी लें और तोहफे के रूप में भी लोगों को घर की मिठाई दे सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे बेसन के लड्डू (besan laddu) बनाने का तरीका.