MP : पिता ने कुल्हाड़ी से काटा बेटे का हाथ, हाथ लेकर घंटों सड़क पर घूमता रहा, देखें Video - पिता ने कुल्हाड़ी से काटा बेटे का हाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र की जेरठ चौकी अंतर्गत ग्राम बोबई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां गुरुवार की दोपहर एक पिता ने अपने पुत्र का कुल्हाड़ी से हाथ काट दिया. जेरठ चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि ग्राम बोबई निवासी मोतीलाल काछी और उसके पुत्र संतोष काछी के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था, बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पिता मोतीलाल ने कुल्हाड़ी उठाई और अपने 25 वर्षीय पुत्र पर हमला कर दिया. (Damoh Crime News) कुल्हाड़ी के जोरदार वार से संतोष का हाथ कोहनी के पास से अलग हो गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इधर घटना के बाद मोतीलाल ने मौके से कटे हुए हाथ को उठाया और एक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर आ गया. इसके बाद गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर घूम रहे 50 वर्षीय मोतीलाल को गिरफ्तार लिया. घटना में घायल संतोष को जबलपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. (father cut son hand with ax)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST