एशिया कप में भारत पाक का पावर पैक मुकाबला कल, फैंस बोले बाबर की सेना पर दहाड़ेगी टीम इंडिया - भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच
🎬 Watch Now: Feature Video
हर क्रिकेट प्रेमी को भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का इंतजार रहता है. एक बार फिर दोनों टीमें रविवार को ASIA CUP 2022 में एकदूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के प्लेयर्स मैदान में टक्कर लेंगे, तो वहीं क्रिकेट प्रमियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना के क्रिकेट प्रेमी इस मैच का इंतजार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फैंस का कहना है कि वर्ल्ड कप मैच की गलती से सीखते हुए इस बार रोहित की टीम बाबर आजम की टीम पर भारी पड़ेगी. भारत की टीम कई मामलों में पकिस्तान टीम से बेहतर और मजबूत है. पटना के क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि यदि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करती है तो जीतना ज्यादा आसान होगा. बता दें कि दुबई में रविवार को दोनों टीमों की भिड़ंत होने जा रही है. इन दोनों टीमों के मैचे को क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता कहा जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST