Patna Politics: लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात अभी से बिछने लगी है. बिहार की राजनीति में उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं. एक और जहां दलबदल का खेल शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं विपक्षी एकता की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं और आप लोग तैयार रहिए. नीतीश कुमार के बयान को महागठबंधन के घटक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉक्टर शकील अहमद खान ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हताश और निराश हैं. निराशा में समय से पहले चुनाव कराने का फैसला लिया जा सकता है. ऐसे तो चुनाव समय पर होने चाहिए नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा है वह सोच समझकर कहा होगा. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ऐसा लगता है कि महागठबंधन के लोग सिर्फ चुनाव के समय ही काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चालू हर काम करते हैं और उनका काम दिखता भी है.उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सीखने की जरूरत है.