Patna News: आग का गोला होने से बची कार, धुआं निकलते ही लोगों ने आग को बुझाया - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना के भीड़भाड़ वाले इलाका डाकबंगला चौराहे पर एक कार में अचानक आग लग गई. बीच सड़क पर ही कार से धुआं उठने लगा. कार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि कार में आग का पता चलते ही लोग तुरंत उसे बुझाने में जुट गये. आनन फानन में आसपास के लोग कार में बैठे सभी को उतारा. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण कार का इंजन गर्म हो गया और कार से धुआं निकलने लगा. बता दें कि बिहार में इन दिनों 42 से डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी पड़ रही है. गर्मी कहर बरपा रही है. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे है. चौक-चौराहों पर शीतल पेय पदार्थों की बिक्री जोरों पर चल रही है.