Rahul Gandhi Disqualified: विजय कुमार चौधरी कांग्रेस के पुराने लीडर हैं, बीजेपी बोली-'कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद सियासी भूचाल मचा हुआ है. बिहार में महागठबंधन के घटक दल के नेता आक्रोश जता रहे हैं. जदयू मंत्री विजय चौधरी का कहना है कि फैसले से हम लोग अचंभित हैं. जदयू मंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि विजय कुमार चौधरी कांग्रेस के पुराने लीडर हैं. उनको पता है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद कैसे देश में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगा दी थी. प्रमोद कुमार ने कहा कि ट्रायल में कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है. वहीं पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी मोदी को चोर बताया था. अपने आप में यह अवमानना का बड़ा मामला है. देश में कई स्थानों पर यह मामला चल रहा था. पटना में भी केस हुआ था. कोर्ट के फैसले के अनुरूप ही पार्लियामेंट को भी फैसला लेना पड़ता है.