Mann Ki Baat: मन की बात का 100वां एपिसोड, अश्विनी चौबे ने कहा- प्रेरक कहानियां देशवासियों को करती है प्रेरित - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का भाजपा ने वृहद रूप से आयोजन किया. पूरे बिहार में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मन की बात के 100वें संस्करण बक्सर संसदीय क्षेत्र के ब्रह्मपुर विधानसभा के बूथ संख्या 273 पर पार्टी कार्यकर्ताओं व जनमानस के साथ सुनी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2014 में विजयादशमी के शुभ अवसर पर मन की बात की यात्रा शुरु हुई थी. तबसे से लेकर आज तक इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है. पूरे देश से हर कोने से हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े हैं. इसके माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर ऐसे कई विषयों पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया है. हर संस्करण के तरह यह संस्करण भी अपने आप में विशेष और प्रेरणादायी रहा.