Rohtas News: '2025 में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी BJP', सह प्रभारी सुनील ओझा का दावा - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के रोहतास में रविवार को 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत डेहरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर चर्चा हुई. वहीं एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार भाजपा के नए सह प्रभारी सुनील ओझा ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिहार के सभी 40 सीट जीतेगी. साथ ही वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से भाजपा बिहार में सरकार बनाएगी. उन्होंने डेहरी ऑन सोन में पत्रकारों को बताया कि बिहार में जो एनडीए की सरकार बनी है. उसकी पूरी ताकत भारतीय जनता पार्टी थी. उन्होंने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मात्र 40 विधायकों वाली पार्टी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की बात करती है. यह ठीक उसी तरह है जैसे सूरज के सामने कोई धूल उड़ाता है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा कार्यकर्ता पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं