Patna News: पटना में बहुजन समाज पार्टी का धरना, 'बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को बताया गलत' - Protest against the release of Anand Mohan
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना के गर्दनीबाग आज बुधवार को बहुजन समाज पार्टी ने दलितों-पिछड़ों के अधिकार और पूर्व सासंद और बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के विरोध को लेकर धरना दिया. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. धरने पर बैठे बहुजन समाज पार्टी के अनिल सिंह ने कहा कि दलित अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन को रिहा करना गलत है. उन्होंने कहा कि बिहार में दलित पर अत्याचार हो रहा है और सरकार चुप है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रभारी अशोक मेधांता ने कहा की दलित आईएएस अधिकारी के हत्या आरोपी को खुलेआम रिहा कर दे रही है. ये सरकार दलित विरोधी है और इस सरकार के दलित विरोधी कार्य को हम जनता के बीच बताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा की बिहार के बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन का विस्तार कर रही है. आने वाले चुनाव में दलित विरोधी चेहरे को हमारी पार्टी बेनकाब करने का काम करेगी. इसको लेकर लोग विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता से बैठक भी करेंगे.