Bagaha News: पुलिस लाइन का ADG ने किया निरीक्षण, महिला सिपाहियों और बाल कैदियों के लिए थाने में बनेंगे स्पेशल रूम - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
बगहा: भवन निर्माण विभाग पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार बगहा पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस जिला के पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया.उन्होंने बगहा पुलिस केंद्र के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया और भवन विहिन थानों के संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों से आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी थानों में एक फ्लोर महिला सिपाहियों के लिए आवंटित होगा. इस फ्लोर पर महिला सिपाहियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.उन्होंने कहा कि महिला सिपाहियों और बाल कैदियों के लिए थाने में स्पेशल रूम का निर्माण किया जाएगा. बैरक सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. थाना भवन में महिला सिपाहियों के लिए अलग से बैरक का निर्माण होगा. जिन थानों में नये भवनों का निर्माण हो रहा है उन थानों में बाल अभियुक्तों के लिए एक विशेष कमरे का निर्माण किया जाएगा. इस अवसर पर अपर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार चौधरी व SDPO सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बगहा में कई थानों के अपने निजी भवन नहीं हैं. इनमें भैरोगंज व पटखौली सरीखे कई थाना शामिल हैं. जिन्हें जल्द ही अपना भवन नसीब होगा. उधर थाना भवन के रख रखाव व साफ सफाई को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलग से राशि दी जायेगी.