निजीकरण और विनिवेश के विरोध में टीएमसी सांसद, कहा- अंबानी-अडाणी के बाद अब टाटा भी फेवरेट - tmc lok sabha mp saugata ray
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्र सरकार की निजीकरण और विनिवेश नीति का विरोध करने के दौरान लोक सभा सांसद सौगत राय (saugata ray opposes disinvestment policy) ने केंद्र सरकार पर केवल उद्योगपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया. सौगत राय ने कहा कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को इस तरीके से निजी हाथों में सौंपना देशहित में नहीं है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि एअर इंडिया का विनिवेश हो चुका है. बकौल सौगत राय, एलआईसी का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. उन्होंने कहा कि 36 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग का रणनीतिक तरीके से विनिवेश किए जाने की योजना है. सरकार एयरपोर्ट, बंदरगाह जैसी जगहों को निजी कंपनियों को देने जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे में भी निजी क्षेत्र का दखल बढ़ रहा है. उन्होंने अंबानी और अडाणी के नाम लेते हुए कहा कि अब टाटा भी सरकार के फेवरेट में शामिल हो चुकी है. उन्होंने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST