मनोज झा को 'एकलव्य मॉडल स्कूल' के नाम पर आपत्ति, कहा- 'अपने शिष्य का अंगूठा नहीं हाथ काट लेता है आज का द्रोणाचार्य'
राज्यसभा में ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के विधेयक पर चर्चा के दौरान बोलते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि मुझे एकलव्य मॉडल स्कूल (Eklavya Model School) के नाम से आपत्ति है. उन्होंने कहा कि एकलव्य बोलते ही सबसे पहले अंगूठा ध्यान में आता है, क्योंकि द्रोणाचार्य ने उससे अंगूठा मांग लिया था. आज के समय में द्रोणाचार्य अंगूठा की जगह पूरा हाथ काट लेता है. वो अपने शिष्य के मस्तिष्क को हाईजैक कर लेता है. लिहाजा एकलव्य मॉडल स्कूल का नाम बदला जाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST