विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में सिंगर मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जादू, भाव विभोर हुए श्रोता - सुपरस्टार सिंगर मैथिली ठाकुर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 17, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (World famous Sonpur Mela) का आयोजन किया गया है. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में सुपरस्टार सिंगर मैथिली ठाकुर (Superstar Singer Maithili Thakur) ने पारंपरिक गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. मैथिली ठाकुर के आगमन को लेकर मेले में खास तैयारी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के लिए मैछली ने लव कुस गीत, होली गीत और कई अन्य भजन गाए. मैथली ठाकुर के पिता और दोनों भाइयों के साथ ही पूरी टीम सोनपुर मेला आई थी. सोनपुर मेला के पर्यटक पंडाल में मैथिली ठाकुर के प्रोग्राम को लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी की थी. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी वहीं मैथिली ठाकुर के प्रोग्राम के 2 घंटे पहले से ही मेला पंडाल में दर्शक उनके आगमन के इंतजार में बैठे हुए थे. मैथिली ठाकुर के गीतों का सिलसिला जैसे ही शुरू हुआ मानो पूरा मेला रुक सा गया. बड़ी संख्या में लोग पांडाल में तो मौजूद थे जिन्हें पंडाल में जगह नहीं मिली वह आसपास के इलाकों में खड़े होकर उनके गीतों का लुत्फ ले रहे थे. मैथली ठाकुर पारंपरिक लिबास सारी में सोनपुर मेला पहुंची थी जहां जिला प्रशासन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.