आजादी का अमृत महोत्सव, पटना में उफनती गंगा में NDRF ने निकाली तिरंगा वोट रैली - Tricolor rally in river Ganga
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना में स्वंतत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर नौवीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव कार्मियों के द्वारा बोट रैली का आयोजन (Tricolor rally in river Ganga) किया गया. यह आयोजन हर घर तिरंगा अभियान और आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) के तहत् भारत की आजादी के 75वें वर्षगाठ को चिहिन्त करने के लिए निकाली गई. बोट रैली का नेतृत्व विनय कुमार, सहायक समादेष्टा, नौवीं वाहिनी के द्वारा किया गया. बोट रैली की शुरुआत पटना के गंगा नदी स्थित दीघा घाट से हुई, जिसमें एनडीआरएफ के 15 बोट पर 75 कार्मिकों और 75 राष्ट्रीय ध्वज द्वारा भिभिन्न-भिभिन्न फॉरमेशन में मनोरम द्वश्य बनाते हुए पटना के गांधी घाट तक अपनी इस रैली को निकाला गया. तेज हवा और उफनती गंगा के बीच एनडीआरएफ के जवान तिरंगा को सजाए हुए तिरंगा यात्रा निकाले. इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह कमाण्डेंट नौवीं वाहिनी भी मौजूद थे. उन्होंने सभी बचाव कर्मियों को राष्ट्रीय ध्वज लहराकर दिखाते हुए इस रैली का शुभारंभ किया. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST