76वें स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में धूम, सारण में सरयू नदी की लहरों पर फराया तिरंगा - सरयू नदी की लहरों पर फराया तरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
76वें स्वतंत्रता दिवस पर देश-विदेशों में भारतीय तिरंगा शान से फहराया गया. वहीं आजादी का 75 वें महोत्सव के अवसर सारण जिले में जिले सरयू नदी की लहरों पर नये अंदाज में सैकड़ों लोगों ने तिरंगा लहराया. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप जाने जाने वाले अशोक गोताखोर के नेतृत्व में इलाके कई महिला, पुरूष, युवाओं और बच्चों ने हिस्स लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST