Prakash Parv 2022: प्रकाश पर्व पर पटना में प्रभातफेरी, देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जुटान - तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना में सिख धर्म के दसवें गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Shri Guru Gobind Singh Ji Maharaj) के 356वें प्रकाश पर्व के पूर्व बेला में काफी संख्या में सिख संगतों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से बड़ी प्रभातफेरी निकाली है. जो कई रास्ते होते हुए वापस तख्त साहब पहुंची. इस बड़ी प्रभात फेरी में देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं कई ने करतब दिखाकर लोगों को निहाल कर दिया. हर जगह वाहेगुरु की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया है. गौरतलब है कि 29 दिसंबर को गुरु महाराज का प्रकाश पर्व प्रवंधक कमिटी की ओर से मनाया जाएगा. प्रकाशपर्व की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST