सहरसा में जनादेश के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन, नेताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - बिहार पॉलिटिक्स
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के सहरसा में जनादेश के खिलाफ शुक्रवार को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा सहरसा के स्टेडियम में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जदयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में पूर्व कला संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक सुरेंदर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पूर्व कला संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बिहार में 2020 का जनादेश था. जो कि 2020 में बिहार की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था और उस जनादेश के साथ बिहार की जनता को धोखा देते हुए जिस प्रकार से माननीय नीतीश कुमार ने सरकार को परिवर्तन करने का काम किया है. इसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी मांफ नहीं करेगी. इसका असर 2024 में बिहार की जनता इसबार आदरणीय नरेंद्र मोदी को लोकसभा की 40 सीट देने का काम जनता करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार की जनता इसका जबाब देगी. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST