पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को पटना में राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से सिखों को अपमानित करने वाला बयान दिया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. राहुल गांधी को सिखों के बलिदान के बारे में पढ़ लेना चाहिए. सिख समाज के लोगों ने अपने देश के लिए क्या किया, किस तरह से कुर्बानी दी है, किस तरह से संघर्ष किया है यह बात शायद राहुल गांधी को नहीं पता है.
"राहुल गांधी आजकल विदेश में जाकर देश के बारे में बुराई करते हैं, वो ठीक नहीं है. सिख समाज राहुल गांधी के बयान के बाद काफी मर्माहत है. उन्होंने जो विदेश में जाकर सिख समाज को लेकर बातें कहीं है निश्चित तौर पर वह कहीं से भी ठीक नहीं है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
जनता का विश्वास कानून से उठ जाएगाः वही नित्यानंद राय ने लैंड फॉर जॉब मामले की जांच सीबीआई द्वारा करने पर कहा है कि लालू यादव ने गरीबों से नौकरी के बदले में जमीन ली है. कई युवाओं से जमीन तो ले ली लेकिन नौकरी तक नहीं दी है. गरीबों का खून चूसने वाले लोगों पर अगर कार्रवाई नहीं होगी तो फिर जनता का विश्वास कानून से उठ जाएगा. इसीलिए अगर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है तो निश्चित तौर पर यह ठीक है. जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी.
क्या कहा था राहुल गांधी नेः राहुल गांधी अमेरिका में आरएसएस की विचारधार पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा," यहां पर तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के लोग हैं. ये सिर्फ़ नाम नहीं बल्कि ये इतिहास, भाषा और परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं. आरएएस क्या कहता है कि ये राज्य, भाषाएं, धर्म और समुदाय दूसरों से निम्न हैं." इसी क्रम में उन्होंने एक सिख व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, "लड़ाई इस बात की है कि एक सिख होने के नाते क्या उन्हें भारत में अपनी पगड़ी पहनने की अनुमति मिलेगी. कड़ा पहनने की अनुमति मिलेगी. सिर्फ़ इनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए ये लड़ाई है."
इसे भी पढ़ेंः
- राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी पर सियासत गर्म! कांग्रेस ने की आलोचना, पुलिस में शिकायत दर्ज - Controversial Remark Against Rahul
- अमेरिका: हरदीप पुरी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- जिन्ना जैसी मानसिकता - Jinnah like mentality
- राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर बीजेपी का हल्ला बोल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की इस्तीफे की मांग - Rahul Gandhi Reservation remark