ETV Bharat / state

पुनौरा धाम के विकास को लेकर CM नीतीश एक्टिव, बोले- माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से करायें - Punaura Dham

CM Nitish Kumar : लोकसभा चुनाव में पुनौरा धाम का मुद्दा जोर-शोर से उठा था. सीएम नीतीश इस काम को जल्द से जल्द करवाना चाह रहे हैं. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. पढ़ें पूरी खबर.

पुनौरा धाम
पुनौरा धाम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 10:46 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराएं, इसके लिए हर प्रकार का सहयोग राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा.

''जब पुनौरा धाम में माता जानकी का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से हो जायेगा तो अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुनौरा धाम आएंगे और माता जानकी का दर्शन करेंगे. माता जानकी का दर्शन करनेवाले श्रद्धालु भी अयोध्या जायेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पर्यटन विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश.
पर्यटन विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश. (ETV Bharat)

NHAI के अधिकारियों को निर्देश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुनौरा धाम और अयोध्या की सीधी सम्पर्कता से भगवान राम और माता जानकी दोनों का दर्शन श्रद्धालुओं के लिये सुलभ होगा. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित राम जानकी पथ का निर्माण तेजी से करायें ताकि सीतामढ़ी से सीधा कनेक्टिविटी स्थापित हो सके.

सौंदर्गीकरण पर CM का जोर : सीएम नीतीश ने कहा कि परिसर में जो तालाब है, उसमें घाटों का भी निर्माण बेहतर ढंग से कराएं. मंदिर परिसर का सौंदर्गीकरण सुनियोजित तरीके से कराएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. जल-जीवन-हरियाली अभियान को ध्यान में रखते हुए परिसर में हरियाली और जल की पर्याप्त उपलब्धता रहने से यह मंदिर परिसर हरा-भरा और सुंदर दिखेगा.

पुनौरा धाम का मंदिर.
पुनौरा धाम का मंदिर. (ETV Bharat)

लघु फिल्म दिखाई गई : समीक्षा के दौरान पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तावित कार्य योजना की प्रस्तुति के माध्यम से उसकी विशेषताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान इस परियोजना से संबंधित एक लघु फिल्म दिखाई गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एनएचएआई के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :-

मां जानकी मंदिर के विकास के लिए राशि आवंटित करने पर आनंद मोहन ने सीएम एवं पीएम का जताया आभार, जानें क्या कुछ कहा

'विश्व के मानचित्र पर होगा पुनौरा धाम', सीतामढ़ी के लोगों से देवेश चंद्र ठाकुर का वादा

मां सीता की जन्मस्थली पहुंचे राजनाथ सिंह, पुनौरा धाम में की पूजा अर्चना

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराएं, इसके लिए हर प्रकार का सहयोग राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा.

''जब पुनौरा धाम में माता जानकी का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से हो जायेगा तो अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुनौरा धाम आएंगे और माता जानकी का दर्शन करेंगे. माता जानकी का दर्शन करनेवाले श्रद्धालु भी अयोध्या जायेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पर्यटन विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश.
पर्यटन विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश. (ETV Bharat)

NHAI के अधिकारियों को निर्देश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुनौरा धाम और अयोध्या की सीधी सम्पर्कता से भगवान राम और माता जानकी दोनों का दर्शन श्रद्धालुओं के लिये सुलभ होगा. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित राम जानकी पथ का निर्माण तेजी से करायें ताकि सीतामढ़ी से सीधा कनेक्टिविटी स्थापित हो सके.

सौंदर्गीकरण पर CM का जोर : सीएम नीतीश ने कहा कि परिसर में जो तालाब है, उसमें घाटों का भी निर्माण बेहतर ढंग से कराएं. मंदिर परिसर का सौंदर्गीकरण सुनियोजित तरीके से कराएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. जल-जीवन-हरियाली अभियान को ध्यान में रखते हुए परिसर में हरियाली और जल की पर्याप्त उपलब्धता रहने से यह मंदिर परिसर हरा-भरा और सुंदर दिखेगा.

पुनौरा धाम का मंदिर.
पुनौरा धाम का मंदिर. (ETV Bharat)

लघु फिल्म दिखाई गई : समीक्षा के दौरान पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तावित कार्य योजना की प्रस्तुति के माध्यम से उसकी विशेषताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान इस परियोजना से संबंधित एक लघु फिल्म दिखाई गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एनएचएआई के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :-

मां जानकी मंदिर के विकास के लिए राशि आवंटित करने पर आनंद मोहन ने सीएम एवं पीएम का जताया आभार, जानें क्या कुछ कहा

'विश्व के मानचित्र पर होगा पुनौरा धाम', सीतामढ़ी के लोगों से देवेश चंद्र ठाकुर का वादा

मां सीता की जन्मस्थली पहुंचे राजनाथ सिंह, पुनौरा धाम में की पूजा अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.