Happy Holi 2022 : जहानाबाद के महामूर्ख सम्मेलन.. बुरा न मानो होली है... - ETV HINDI NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद के कोऑपरेटिव बैंक परिसर में होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को मूर्खों के अलग-अलग नाम की उपाधि दी गई. कुल 30 तरह की उपाधि में शहर के डॉक्टर, नेता, पत्रकार वकील और व्यवसायियों को दिया गया. इस अवसर पर होली के गीतों का लोगों ने जमकर आनंद उठाया
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST