बिहार विधान सभा के प्रबोधन कार्यक्रम में बोले लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह- ऐसे आयोजन सदस्यों के लिए उपयोगी' - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधान सभा के स्थापना दिवस पर प्रबोधन कार्यक्रम (Prabodhan Program in Bihar Vidhan Sabha ) को संबोधित करते हुए लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar Singh) ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) इस तरह की पहल के पक्षधर रहे हैं. जब भी भविष्य में इस तरह के प्रबोधन कार्यक्रम की जरूरत महसूस होगी वो लोकसभा सचिवालय की तरफ से सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सदन के सदस्यों के लिए उपयोगी हैं. उन्होंने प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी का सदस्यों का आभार भी जताया. प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा उपाध्यक्ष यशवंत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत दोनों सदनों के MLA और MLC भी मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST