हाजीपुर की दिव्या झा का शूटिंग रेंज के इंडियन टीम ट्रायल में चयन, कहा- 'देश को गोल्ड दिलाना मेरा सपना' - 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
पापा मम्मी के साथ मेला घूमने गई एक छोटी सी बच्ची ने बैलून फोड़ने की ज़िद की थी. पापा से इजाजत मिली तो भाड़े के एयर गन से बैलून फोड़ने लगी. निशाना इतना सटीक था कि, सभी ने खूब तारीफ की. लेकिन तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि, मेले में बैलून पर निशाना लगाने वाली यह बच्ची एक दिन स्टेट, जोन और फिर नेशनल मेडल पर भी निशाना लगाएगी. वैशाली जिले की हाजीपुर की रहने वाली 14 वर्षीय दिव्या झा (Indian team trial of shooting range) की चर्चा आज सभी की जुबान पर है. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST