Punjab: काफिला रोक बकरी का दूध निकालने लगे सीएम चन्नी, वीडियो हुआ VIRAL - channi extracted goats milk
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी बरनाला सुसत के हलका भदौड़ से विधानसभा की चुनाव लड़ रहे हैं. इसी दौरान मंगलवार को वह काफी लंबे समय के बाद हलका भदौड़ विधानसभा पहुँचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वहां के लोगों के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने बकरी का दूध भी निकाला. उनका काफिला जब हलका भदौड़ के गांव बल्लो से गुजर रहा था तो उस वक्त उन्होंने बकरी चरा रहे लोगों को रास्ते में देख कर अपना काफ़िला रोक लिया. इस बाद मुख्यमंत्री ने बकरी का दूध निकालने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद उन्होंने दोनों हाथों से बकरी का दूध निकाला, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया काफ़ी वायरल हो रही है. सीएम चन्नी ने यह वीडियो अपने टविट्टर अकाउंट पर साझा की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST