MLA हरिभूषण बचौल की बेतुकी मांग- 'मुसलमानों की वोटिंग राइट हो खत्म, दूसरे दर्जे की मिले नागरिकता' - demand to end voting rights of Muslim
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने सरकार से बेतुकी मांग की है. उन्होंने अपनी मांग में कहा है कि देश से मुलसमानों की वोटिंग राइट खत्म की जानी चाहिए. विधानसभा में विधायक अख्तरुल इमान के राष्ट्रगीत न गाने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की भारत को अफगानिस्तान बनाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि ये जहां जाएंगे उस देश को अफगानिस्तान बना देंगे. उन्होंने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन बताते हुए कहा कि इन लोगों को यहां से चले जाना चाहिए. ये हमारा देश है. हम इस देश में अपना एजेंडा चलाएंगे. उन्हें उनका देश दे दिया गया है. अब वो जाएं अपने देश में अपना एजेंडा चलाएं. यहां जो मुस्लामान रहेगें वो दूसरे दर्जे के नागरिक बनकर रहें. वीडियो में देखें हरिभूषण बचौल का विवादित बयान-
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST