'23 मार्च 2021 की घटना काला पेज, किताब से इस पन्ने को हटा देना ही बेहतर': विधानसभा अध्यक्ष - Fighting with MLAs in Bihar Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) चल रहा है. इस बीच पिछले साल बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) परिसर में विधायकों के साथ पुलिसिया बदसलूकी और मारपीट की घटना को आज पूरे एक साल हो गए हैं. 23 मार्च को 2021 को बिहार विधानसभा के बजट सत्र समाप्ति से 1 दिन पहले विधायकों के साथ जमकर मारपीट हुई थी. इसको लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 17वीं विधानसभा कई इतिहास को लिखा है और पहली बार शत प्रतिशत सदन चला है. इसके साथ-साथ शत प्रतिशत प्रश्नों का जवाब आया है. इतिहास के अंदर कुछ ऐसी घटना नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि कोई दुखद घटना एक पन्ना है, लेकिन ये पूरे 17वीं विधानसभा सत्र एक किताब है. तो ऐसे में हम एक पन्ना को याद नहीं रखेंगे, उस पन्ना को फाड़ करके फेक देंगे. इसलिए क्योंकि किताब कलंकित न हो, किताब बढिया बने. ये हम सभी की सकारात्मक मानसिकता है. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST