VIDEO: जमुई के अजय डैम में नहाने गए तीन किशोरों की मौत, वीडियो में देंखे खौफनाक मंजर - Three Teenager Died Due To Drowning In Jamui
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15293432-331-15293432-1652618268472.jpg)
जमुई के अजय डैम में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत (Three Teenager Died Due To Drowning In Jamui) हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतकों में दो अपने बुआ के घर आए हुए थे, जो चकाई थाना क्षेत्र के रामथाडीह गांव में है. दोनों मूल रूप से बांका जिले के है. जबकि एक रामाथाडीह गांव का ही निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया. देंखे वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST