पूर्ण शराबबंदी मजबूती से लागू हो इसको लेकर विभाग कर रहा प्रयास- सुनील कुमार सिंह - पटना लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार सरकार द्वारा आज नशा मुक्ति दिवस मनाया गया. इस मौके पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी को और मजबूती से लागू करने का प्रयास मद्य निषेध विभाग कर रहा है. इसको लेकर सभी जिलों में टीम भी गठित कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो गरीब तबके के हैं और शराब बेचने का काम कर रहे हैं उसे भी प्रेरित कर हम लोग दूसरे धंधे में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर सतत जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत विभाग ने की है. जिसके तहत उन गरीब लोगों को 1लाख रुपए का आर्थिक मदद विभाग देगा और इसको लेकर हम लोग काम भी कर रहे हैं. वो अगर शराब बेच रहे हैं या ताड़ी बेच रहे हैं तो वह उस धंधे को छोड़ें और सरकार से आर्थिक मदद लेकर गाय पालन करें, बकरी पालन करें या कोई अन्य धंधा करें जिससे वह अपना पेट भर सकें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST