देश में डर लगता है तो अब्दुल बारी सिद्दीकी पाकिस्तान चले जाएं- प्रदीप सिंह - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बयान पर भाजपा के सांसद और विधायक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अररिया के भाजपा नेताओं ने बड़ा हमला बोला है. भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यदि डर लगता है तो वो फौरन पाकिस्तान चले जाएं. सिकटी से भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि इस तरीके से विवादित बयान देकर वह सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. ताकि मुस्लिम गोलबंद होकर उन्हें वोट दे सकें. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने बयान दिया था की उनको भारत में रहने में डर लगता है. इस विवादित बयान पर बीजेपी कड़ी प्रतिक्रिया दे रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST