गुजरात हादसे में अवसर तलाश रहीं विपक्षी पार्टियां, पर जनता सब समझ रही : शाहनवाज - shahnawaz hussain on morbi bridge collapse

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 31, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर बाकी पार्टियां आपदा में अवसर तलाश रही हैं, लेकिन वहां की जनता उन्हें मौका नहीं देगी. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि लालच में ब्रिज पर जाने के लिए ज्यादा लोगों को टिकट दे दिया गया. इस वजह से 500 से अधिक लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से पुल टूट गया. भाजपा नेता ने पार्टियों द्वारा की जा रही सियासत पर कहा कि गुजरात के जख्म पर कांग्रेस नमक छिड़क रही है. गुजरात के सर्वे में शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे बढ़ रही थी लेकिन इस घटना से पार्टी को नुकसान होने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है, यह दुर्घटना है. उन्होंने कहा कि गुजरात का चुनाव कोई दुर्घटना के एक मुद्दे पर नहीं होता है. यह तो एक एक्सीडेंट है. एक्सीडेंट राजनीतिक मुद्दा नहीं होता है. सरकार की कार्रवाई कैसी है यह मुद्दा हो सकता है लेकिन इसमें सरकार ने कार्रवाई की. नौ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है और कंपनी का मालिक फरार है. वह भी जल्द पकड़ा जाएगा. भाजपा नेता ने कहा कि हादसे पर जिस तरह की सियासत हो रही और जिस तरह की भाषा प्रयोग की जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप और कांग्रेस के नेता इस पर सियासत कर रहे हैं ये बात वहां की जनता भलिभांति समझती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में तो विपक्ष में रहते उसे 27 साल हो गया है लेकिन देश में भी जब 27 साल हो जाएगा तब शायद कांग्रेस पार्टी समझेगी की विपक्ष में कैसे रहा जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.