ETV Bharat / state

Bettiah Crime: जमीन विवाद में अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH रेफर - बेतिया में गोलीबारी

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार जख्मी कर दिया, जिसका इलाज जिले के जीएमसीएच में चल रहा है. परिजनों के अनुसार किसी काम से बाजार गए थे, जहां से लौटने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 4:07 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में गोलीबारी (Firing In Bettiah) का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना जिले के चनपटिया के सिकराहना नदी के समीप की है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने गोली से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भर्ती कराया. यह घटना तब हुई जब उक्त व्यक्ति बेतिया से घर लौट रहा था.

यह भी पढ़ेंः Jamui Crime News: सब्जी के नीचे कार्टन में छिपाकर लाई जा रही अंग्रेजी दारू बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

जीएमसीएस रेफरः जख्मी की पहचान कन्हैया मिश्रा(53) के रूप में हुई, साठी थाना क्षेत्र के सतवारिया वार्ड नंबर एक का रहने वाला है. चनपटिया थाना क्षेत्र के बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग स्थित सिकराहना नदी के समीप बगहुत बाबा स्थान के समीप गोली मारी. पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने कन्हैया मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया है. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने चनपटिया पीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने बेतिया जीएमसीएस रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी है.

सिकरहना नदी की घटनाः घायल के परिजनों ने बताया कि किसी काम के लिए बेतिया आए हुए थे. काम होने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे तभी चनपटिया सिकरहना नदी के समीप दो अपराधियों ने नाम लेकर बाइक रोकी. बाइक रुकते ही इन पर जानलेवा हमला कर दिया. बाइक पर सवार घायल के भाई वहां जान बचाकर भागें और परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच परिजन और गांव वालों ने सड़क किनारे खून से लथपथ कन्हैया मिश्रा को पीएचसी में भर्ती कराया.

"पिता जी बेतिया काम से आए हुए थे. यहीं से लौटने के दौरान रास्ते में गोली मारी गई. चाचा किसी तरह घर सूचना दी इसके बाद हमलोग पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया. मेरे पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा है, जिसमें हत्या की धमकी दी थी." -घायल का बेटा

बेतियाः बिहार के बेतिया में गोलीबारी (Firing In Bettiah) का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना जिले के चनपटिया के सिकराहना नदी के समीप की है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने गोली से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भर्ती कराया. यह घटना तब हुई जब उक्त व्यक्ति बेतिया से घर लौट रहा था.

यह भी पढ़ेंः Jamui Crime News: सब्जी के नीचे कार्टन में छिपाकर लाई जा रही अंग्रेजी दारू बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

जीएमसीएस रेफरः जख्मी की पहचान कन्हैया मिश्रा(53) के रूप में हुई, साठी थाना क्षेत्र के सतवारिया वार्ड नंबर एक का रहने वाला है. चनपटिया थाना क्षेत्र के बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग स्थित सिकराहना नदी के समीप बगहुत बाबा स्थान के समीप गोली मारी. पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने कन्हैया मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया है. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने चनपटिया पीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने बेतिया जीएमसीएस रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी है.

सिकरहना नदी की घटनाः घायल के परिजनों ने बताया कि किसी काम के लिए बेतिया आए हुए थे. काम होने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे तभी चनपटिया सिकरहना नदी के समीप दो अपराधियों ने नाम लेकर बाइक रोकी. बाइक रुकते ही इन पर जानलेवा हमला कर दिया. बाइक पर सवार घायल के भाई वहां जान बचाकर भागें और परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच परिजन और गांव वालों ने सड़क किनारे खून से लथपथ कन्हैया मिश्रा को पीएचसी में भर्ती कराया.

"पिता जी बेतिया काम से आए हुए थे. यहीं से लौटने के दौरान रास्ते में गोली मारी गई. चाचा किसी तरह घर सूचना दी इसके बाद हमलोग पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया. मेरे पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा है, जिसमें हत्या की धमकी दी थी." -घायल का बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.