ETV Bharat / state

मजदूरी का बकाया पैसा मांगना पड़ा महंगा.. मजदूर को दबंगों ने उतारा मौत के घाट - ईटीवी भारत

बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र में एक मजदूर की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उक्त युवक ने अपनी बकाया मजदूरी की मांग की थी. इसी को लेकर दबंगों ने पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Youth killed for demanding wages in bagaha
Youth killed for demanding wages in bagaha
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 7:13 PM IST

बगहा: एक मजदूर की गलती बस इतनी थी कि उसने मजदूरी का बकाया पैसा मांग दिया. अपनी इस गलती की कीमत युवक को जान देकर चुकानी (Youth killed for demanding wages in bagaha) पड़ी. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के जबका फार्म निवासी स्वर्गीय वशिष्ट चौधरी के पुत्र कमलेश पटेल (35) के रूप में हुई है.

पढ़ें- नालंदा में मजदूर को अगवा कर निर्मम हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका, नहीं बचा पाई पुलिस

बगहा में मजदूरी की मांग को लेकर युवक की हत्या: कमलेश ने दबंगों से बकाया मजदूरी की मांग की थी. यह विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था. इसी बीच दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले युवक का रामनगर थाना के टेम्पू टोला निवासी इनल उरांव से पैसे मांगने को लेकर कहासुनी हुई थी. दरअसल मजदूर का 1500 रुपया बकाया था और वह जब बकाया मांगता था तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो जाते थे.

मजदूरी मांगने पर दबंगों ने की हत्या: मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक कमलेश पटेल के भाई अखिलेश चौधरी ने बताया कि कमलेश घर में मजदूरी का काम करता था. इनल उरांव के यहां भी उसने कुछ दिन पहले ही मजदूरी की थी. उसे 15 सौ रुपये लेने थे. उसी पैसे को लेकर 7 दिन पहले कमलेश का इनल उरांव से झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद कई दफा इनल उरांव और उसके सहयोगीयों के द्वारा कमलेश को जान से मारने की धमकी दी गई.

15 सौ रुपये था बकाया: इसी क्रम में मजदूर का गन्ना के खेत में शव मिला जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजन मौके पर पहुंच कर उसको इलाज के लिए ले जाने लगे और इसी बीच पुलिस को भी सूचना दे दी. लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसे इनल व उसके दोस्तों ने रॉड से पीटकर मारा है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

बगहा: एक मजदूर की गलती बस इतनी थी कि उसने मजदूरी का बकाया पैसा मांग दिया. अपनी इस गलती की कीमत युवक को जान देकर चुकानी (Youth killed for demanding wages in bagaha) पड़ी. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के जबका फार्म निवासी स्वर्गीय वशिष्ट चौधरी के पुत्र कमलेश पटेल (35) के रूप में हुई है.

पढ़ें- नालंदा में मजदूर को अगवा कर निर्मम हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका, नहीं बचा पाई पुलिस

बगहा में मजदूरी की मांग को लेकर युवक की हत्या: कमलेश ने दबंगों से बकाया मजदूरी की मांग की थी. यह विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था. इसी बीच दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले युवक का रामनगर थाना के टेम्पू टोला निवासी इनल उरांव से पैसे मांगने को लेकर कहासुनी हुई थी. दरअसल मजदूर का 1500 रुपया बकाया था और वह जब बकाया मांगता था तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो जाते थे.

मजदूरी मांगने पर दबंगों ने की हत्या: मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक कमलेश पटेल के भाई अखिलेश चौधरी ने बताया कि कमलेश घर में मजदूरी का काम करता था. इनल उरांव के यहां भी उसने कुछ दिन पहले ही मजदूरी की थी. उसे 15 सौ रुपये लेने थे. उसी पैसे को लेकर 7 दिन पहले कमलेश का इनल उरांव से झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद कई दफा इनल उरांव और उसके सहयोगीयों के द्वारा कमलेश को जान से मारने की धमकी दी गई.

15 सौ रुपये था बकाया: इसी क्रम में मजदूर का गन्ना के खेत में शव मिला जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजन मौके पर पहुंच कर उसको इलाज के लिए ले जाने लगे और इसी बीच पुलिस को भी सूचना दे दी. लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसे इनल व उसके दोस्तों ने रॉड से पीटकर मारा है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.