बगहाः बिहार के बगहा में किसी अन्य की जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर पैकवलिया में दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि किसी तीसरे व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने को लेकर पैलवलिया गांव के रहमान मियां और पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र तिवारी के बीच पहले गर्मा गर्मी हुई और फिर इस बहस ने झगड़े का रूप ले लिया. जिसके बाद पूर्व मुखिया के पुत्र धनंजय तिवारी द्वारा दूसरे पक्ष को डराने के लिए एक नली बंदूक निकाल कर लहराया गया. अब पुलिस पूर्व मुखिया और उसके पुत्र को पकड़ने में जुटी है.
ये भी पढे़ंः PM, CM और सिस्टम पर उठा रहे सवाल, खुद जा चुके हैं जेल.. वायरल VIDEO से हड़कंप
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियोः जमीन को लेकर हुई इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो की अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष रहमान मियां द्वारा एक आवेदन स्थानीय थाना में दिया गया है, जिसके आलोक में थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुये बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपियों कि तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष धीरज ने विवाद का कारण दोनों पक्षों के बीच किसी अन्य की जमीन पर कब्जा करने को लेकर बताया है.
"रहमान मियां द्वारा दिए गए आवेदन के अलोक में पूर्व मुखिया एवं उनके पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. घटना के समय धनञ्जय तिवारी को सरेआम हाथों में एक रायफल लेकर लहराते देखा गया है. घटना के बाद दोनों पिता और पुत्र घर से भाग निकले हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है"- धीरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
किसी और की जमीन पर कब्जे का विवादः दिलचस्प बात ये है कि जिस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है, वह किसी अन्य के स्वामित्व की जमीन है. जो, इन दोनों पक्षों के आवासीय परिसर से जुड़ा हुआ है. लिहाजा, उक्त जमीन पर जहां पूर्व मुखिया कब्जा जमाना चाहते हैं. वहीं विपक्षी रहमान मियां का परिवार ने भी अपना स्वामित्व जताते हुए मोर्चा खोल दिया है. बहरहाल, तीसरे की जमीन पर कब्जेवारी की होड़ में लगे दोनों पक्षों की लड़ाई स्थानीय पुलिस थाने तक पहुंच गई है.