बेतियाः जिले से होकर गुजरने वाली लौरिया सिकरहना नदी में पैर फिसलने से एक युवक डूब गया. जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. एनडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन कर रही है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
सुगौली गांव की घटना
दरअसल पूरा मामला सुगौली गांव का है. जहां स्व. भोज मियां का पुत्र 26 वर्षीय अंशरूल्लाह अंसारी शौच के लिए नदी गया था. उसी क्रम में पैर फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा. पानी अधिक होने के कारण उसे संभलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते डूबने लगा. उसे डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. फिर स्थानीय सीओ को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खेजबीन में जुटी हुई है.
बता दें कि एक सप्ताह में लौरिया के सिकरहना नदी में 3 लोग डूब चूके हैं. इससे पहले डूबे 2 लोगों का शव जवाहिरपुर घाट पर घटना के 2 दिनों के बाद मिला है.