बेतिया(वाल्मीकिनगर): ठकराहा थानाक्षेत्र क्षेत्र के रुपा टोला गांव निवासी 28 वर्षीय रमेश चौधरी की शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई. पूजा अनुष्ठान की तैयारी के दौरान बिजली प्रवाहित माइक को हाथ में लेने से यह हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः बांका: ग्रामीण इलाके में कोरोना वैक्सीन पर जागरूकता में कमी, झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे गांव वाले
माइक टेस्टिंग के दौरान हादसा
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया रमेश के घर पर पूजा का अनुष्ठान किया गया था. इसी को लेकर तैयारियां चल रही थी. इसी बीच रमेश ने बिजली प्रवाहित माइक को हाथ में लेकर जांच कर करने लगा. माइक में बिजली प्रवाहित होने के कारण वह मूर्छा खाकर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण ने उसे ठकराहा पीएचसी लेकर आए, जहां से डॉक्टर परवेज आलम ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी रेफर किए जाने के बाद जख्मी रमेश को गोरखपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़कर भागे परिजन
सरकार से मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के सरपंच जितेन्द्र मिश्रा और मुखिया सुरेन्द्र यादव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. वहीं सरकार से मुआवजे की भी मांग की गई है.