बांका: बिहार के बांका के अमरपुर में तंत्र साधना के नाम पर अधेड़ महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की तबीयत पिछले एक साल से खराब चल रही थी. झाड़ फूंक के लिए वह अपनी ननद के घर आई थी.
बांका में तांत्रिक ने किया दुष्कर्म: महिला ने बताया कि उसकी समधन ने झाड़ फूंक के लिए तांत्रिक को बुलाया. सोमवार रात करीब 11 बजे तांत्रिक ने तंत्र साधना के लिए महिला और उसकी समधन को बहियार ले गया. समधन को जमीन पर गोल घेरा बनाकर बैठने को कहा. उसे हिदायत दी कि वह घेरे से बाहर न निकले, वरना भूत-प्रेत उसे चपेट में ले लेंगे. इसके बाद तांत्रिक महिला को अपने साथ ले गया. कुछ देर बाद जब महिला लौटी तो उसने दुष्कर्म की बात बताई.
तांत्रिक की जमकर पिटाई: घटना सुनते ही ग्रामीणों ने तांत्रिक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को ग्रामीणों से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर अपूर्व अमन सिंह ने प्राथमिक उपचार किया. हालत गंभीर होने पर भागलपुर रेफर कर दिया गया.
"महिला को थाना लाया गया है. जख्मी तांत्रिक भागलपुर के मायागंज में भर्ती है. महिला से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी".- पंकज कुमार झा, अमरपुर थानाध्यक्ष
'दुष्कर्म का झूठा आरोप': जख्मी तांत्रिक ने आरोप लगाया कि उसे तंत्र साधना के लिए बुलाया गया था. उसके पास 18 हजार रुपए थे, जिसे महिला ने छीन लिया और दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया. पीड़ित महिला थाना में लिखित शिकायत देने की प्रक्रिया में है.
ये भी पढ़ें