बेतिया: कालीबाग ओपी अंतर्गत मिर्जा टोला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मतृक का नाम रामदेव सिंह बताया जा रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है.
"सूचना मिली कि मिर्जा टोली वार्ड नंबर 5 छावनी निवासी रामदेव सिंह ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है"- मनीष कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी
ये भी पढ़ें: बोले मुख्य सचिव- अभी नहीं शुरू होगी छोटे बच्चों की कक्षाएं
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी. पत्नी भी आठ वर्ष पहले छोड़कर चली गई थी. शराब के एक मामले में जेल जा चुका था. पन्द्रह दिनों से रूम से बाहर नहीं निकला था. आज सुबह खिड़की से किसी ने शव को लटकते देखकर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.