बेतिया: बेतिया में दबंगों का कहर एक युवक पर कहर बनकर टूटा. मौत से पहले युवक ने बताया कि दो साल पहले पुलिस को जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया. हमें चुनाव नहीं लड़ने को लेकर धमकी दी जा रही थी. मृतक गणेश पटेल मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सनसरैया गांव का निवासी था.
बेतिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या: दबंगों ने गणेश पटेल की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा. गंभीर रूप से घायल गणेश पटेल को इलाज के लिए जीएमसीएस में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से पहले गणेश ने कहा कि पहले मुझ पर गोली चलाई गई लेकिन निशाना चूक गया. फिर दबंग मुझे गंदी गंदी गाली देने लगे और कहने लगे कि आज तुमको मार देंगे.बता दें घटना चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है. मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सनसरैया गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है.
"मुझे इतना मारा कि बेहोश हो गए. आगे क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता. लोहे की रॉड से मुझे बुरी तरह से उनलोगों ने मारा है. मैं मीट खरीदने गया था तभी मुझपर हमला कर दिया गया. हम चुनाव में खड़े हुए थे. दबंग निवर्तमान मुखिया और उपमुखिया था. नल जल को लेकर हमने सवाल उठाया था, उसके बाद से धमकी मिल रही थी. मुफ्फसिल थाना को दो साल पहले हम आवेदन भी दिए थे लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं की गई."- गणेश पटेल का मौत से पहले का बयान