प. चंपारण : बगहा नगर थाना क्षेत्र के मलपुरवा मोहल्ले में पत्नी की विदाई कराने ससुराल गए एक युवक को ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर (Youth Beaten In Bagha) दी. जिसमें युवक का सिर फट गया. जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. युवक ने नगर थाना में सास, ससुर और साले पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें - बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए जलाया शव
ससुराल वालों ने दामाद का सिर फोड़ा : दरअसल, बगहा के मलपुरवा में बिट्टू सहनी अपने ससुराल पत्नी की विदाई कराने के लिए गया था. लेकिन लड़की के मायके वाले उसका विदाई नहीं कर रहे थे. दामाद अपनी पत्नी को ले जाने की जिद्द कर रहा था. जबकि मायके वाले लड़की की विदाई नहीं करने पर खड़े थे. जिसके बाद तू-तू मैं-मैं से बात हाथापाई तक पहुंच गई. फिर क्या था देखते ही देखते लड़की की मां लड़की के पिता और लड़की के भाई ने दामाद को जमकर पिटा जिससे युवक का सिर फट गया.
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती : घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई (Crime In Bagha) और स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. तारीक नदीम ने युवक का इलाज किया. इलाज के बाद उन्होंने बताया कि युवक की स्थिति सामान्य है. उसके सिर पर कटा हुआ था जिसका स्टिचिंग कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस : युवक की पहचान शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी विनोद सहनी के 22 वर्षीय पुत्र बीटू सहनी के रूप में की गई है. जख्मी युवक ने बताया कि वो बाहर से कमा कर दो दिन पूर्व लौटा है. जब पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया तो ससुराल वालों से पत्नी को ले जाने की बात करने लगा. तभी कुछ देर बाद पीछे से ससुराल वालों ने हमला कर दिया. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है.