ETV Bharat / state

बगहा में जंगली भैंसों का कहर, खेत में काम कर रहे दो युवकों को हमला कर किया जख्मी

बगहा में जंगली भैसों ने दो युवकों पर हमला किया गया. दोनों युवक सब्जी काटने खेतों में गए हुए थे. उसी समय दो युवकों पर जंगली भैंसे ने हमला कर दिया. दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में खेत में युवकों पर जंगली भैंसों ने किया हमला
बगहा में खेत में युवकों पर जंगली भैंसों ने किया हमला
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 1:19 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में जंगली भैंसों का आतंक(Terror of Wild Buffalo In Bagaha) कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार की सुबह मदनपुर वन क्षेत्र के गोबरहिया में दो लोगों पर जंगली भैंसे ने अचानक हमला (Two People Attacked By Wild Buffalo In Bagaha) कर दिया जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हाथी का आतंक बढ़ा, तीन दिनों में पांच लोगों की ले ली जान

वाल्मीकिनगर टाइगर रिज़र्व के घने जंगल से वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों (Wildlife Habitat In Bagaha) में घूमना आम लोगों के लिए सांसत का सबब बन गया है. शुक्रवार की सुबह शौच करने व सब्जी काटने गए दो युवकों पर जंगली भैंसे ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. युवकों की पहचान गोबरहिया मुसहर टोली निवासी मुन्ना मुसहर और जितेंद्र महतो के रूप में हुई है. हमले में घायल युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जितेन्द्र महतो ने बताया कि सुबह में खेत की तरफ जैसे ही सब्जी तोड़ने गए तभी दो जंगली भैंसों ने हमला कर दिया. जितेंद्र ने बताया कि वे भागते रहे और जंगली भैंस उनका पीछा करते हुए मारता रहा. यदि समय पर लोगों की भीड़ नहीं जुटती तो भैंसा उन्हें मार डालता.



ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली भैंसों के झुंड ने किया हमला, दर्दनाक मौत

बता दें कि जिले में जंगली भैंसों के हमले में पिछले माह दो लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह हमले में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इलाके के लोग इस हमले के बाद दहशत में हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारी जंगली भैंसों को रिहाईशी इलाके से निकाल कर भगा सकें.

वीटीआर के वन क्षेत्र निदेशक डॉ.नेशामणि ने कहा है कि वन विभाग के अफसर व सहायक वन अधिकारी को मामले की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गये हैं. वीटीआर के जंगल से भटके जानवरों को वापस लौटाने के लिए लगातार अधिकारी खुद गश्ती लगाते हैं. उसके बाद अधिकारियों ने जानवरों के निगरानी के लिए भी निर्देश दिए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: बिहार के बगहा में जंगली भैंसों का आतंक(Terror of Wild Buffalo In Bagaha) कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार की सुबह मदनपुर वन क्षेत्र के गोबरहिया में दो लोगों पर जंगली भैंसे ने अचानक हमला (Two People Attacked By Wild Buffalo In Bagaha) कर दिया जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हाथी का आतंक बढ़ा, तीन दिनों में पांच लोगों की ले ली जान

वाल्मीकिनगर टाइगर रिज़र्व के घने जंगल से वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों (Wildlife Habitat In Bagaha) में घूमना आम लोगों के लिए सांसत का सबब बन गया है. शुक्रवार की सुबह शौच करने व सब्जी काटने गए दो युवकों पर जंगली भैंसे ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. युवकों की पहचान गोबरहिया मुसहर टोली निवासी मुन्ना मुसहर और जितेंद्र महतो के रूप में हुई है. हमले में घायल युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जितेन्द्र महतो ने बताया कि सुबह में खेत की तरफ जैसे ही सब्जी तोड़ने गए तभी दो जंगली भैंसों ने हमला कर दिया. जितेंद्र ने बताया कि वे भागते रहे और जंगली भैंस उनका पीछा करते हुए मारता रहा. यदि समय पर लोगों की भीड़ नहीं जुटती तो भैंसा उन्हें मार डालता.



ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली भैंसों के झुंड ने किया हमला, दर्दनाक मौत

बता दें कि जिले में जंगली भैंसों के हमले में पिछले माह दो लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह हमले में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इलाके के लोग इस हमले के बाद दहशत में हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारी जंगली भैंसों को रिहाईशी इलाके से निकाल कर भगा सकें.

वीटीआर के वन क्षेत्र निदेशक डॉ.नेशामणि ने कहा है कि वन विभाग के अफसर व सहायक वन अधिकारी को मामले की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गये हैं. वीटीआर के जंगल से भटके जानवरों को वापस लौटाने के लिए लगातार अधिकारी खुद गश्ती लगाते हैं. उसके बाद अधिकारियों ने जानवरों के निगरानी के लिए भी निर्देश दिए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.