बेतिया: मानपुर थाना क्षेत्र के दोहरम नदी के पास खनन को लेकर मूसा और असफाक के गुट आमने-सामने आ गए. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है.
खनन को लेकर तनाव जारी
दोहरम नदी में पिछले दो दिन से खनन को लेकर तनाव चल रहा है. इस मामले को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई है. जिसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. एक मूसा गुट का युवक घायल भी हो गया है. पुलिस दो दिन से अभी तक खनन पर रोक या ट्रैक्टर ट्राली तक जब्त नहीं की है. दोनों गुटों की वर्चस्व की लड़ाई में कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली बालू खनन
दोहरम नदी में प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली बालू खनन करते है. एक ट्रैक्टर से रॉयल्टी सहित दो से तीन हजार की वसूली की जाती है. जो गुट मजबूत होता है वही वसूली करता है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
घायल का चल रहा इलाज
इस घटना में घायल मेराजुद्दीन का इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उसके कान के बगल से गोली छूते हुए निकल गई है. डॉक्टर ने बताया कि गोली छूते हुए निकल गई है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस मामले में कुछ नहीं बोल रही है.