बेतिया: जिले के चनपटिया में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. चनपटिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी उमाकांत सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. चनपटिया विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना.
संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो बात-बात पर पाकिस्तान हिंदुस्तान को आंख दिखाता था. कांग्रेस कभी भी जवाब नहीं देती थी. कांग्रेस का कहना था कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, जो कभी भी हमला कर सकता है. लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी और देश में जब पुलवामा की घटना घटी तो भारत के जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर जवाब देने का काम किया था. यह काम सिर्फ और सिर्फ मोदी कर सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है.
'आज देश के हालात बदल गए'
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश के हालात बदल गए हैं. देश के किसी भी कोने से आज जाकर कोई भी कश्मीर में जमीन खरीद सकता है, मकान बना सकता है. किसी में मलाल नहीं कि आप को रोक सके. यह काम मोदी ने किया है. कांग्रेस ने इससे देश को वंचित किया था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है, जो 60 सालों में गरीबों को ना ही बिजली कनेक्शन दिया, ना ही शौचालय दिया, ना ही मकान दिया, रसोई गैस से वंचित रखा. गरीबों को खाद्यान्न नहीं दिया. लेकिन आज मोदी सरकार तमाम सुविधाएं देश की जनता को दे रही है.